Global Investors Summit Bhopal : प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब GIS में शामिल होंगे अमित शाह, निवेश के ‘महाकुंभ’ में होगी बड़ी घोषणाएं

भोपाल में चल रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में विभिन्न सत्रों का आयोजन हो रहा है, जिसमें निवेश, पर्यटन और इलेक्ट्रिक वाहन जैसे क्षेत्रों पर चर्चा हो रही है।

Srashti Bisen
Published:

Global Investors Summit Bhopal : भोपाल में चल रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 (GIS 2025) के दूसरे दिन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को समिट में हिस्सा लेने आ रहे हैं। वे निवेशकों से संवाद करेंगे और साथ ही केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत, केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे।

समिट का दूसरा दिन विभिन्न सत्रों के साथ चल रहा है, जिसमें अमित शाह देशभर के निवेशकों से मुलाकात करेंगे। इसके अतिरिक्त, पर्यटन के क्षेत्र पर भी चर्चा होगी, जिसमें पंकज त्रिपाठी को मध्य प्रदेश के ब्रांड एंबेसेडर के रूप में शामिल किया गया है। वे समिट के समापन सत्र में अपनी बात रखेंगे।

अमित शाह का कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • शाम 4:20 से 4:30 बजे तक एमपी पवेलियन और एक्सपीरियंस जोन का दौरा।
  • शाम 4:30 बजे समापन सत्र में शामिल होने के लिए हॉल में पहुंचना।
  • शाम 4:32 तक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा स्वागत।
  • फिर 4:37 तक ‘फॉरवर्ड मध्य प्रदेश’ पर मुख्य सचिव का संबोधन।
  • इसके बाद 4:40 से 5:00 बजे तक प्रमुख उद्योगपतियों का संबोधन।
  • 5:00 से 5:10 बजे तक मुख्यमंत्री का समापन भाषण।
  • 5:10 से 5:45 बजे तक गृह मंत्री अमित शाह का मुख्य भाषण।
  • 5:45 से 5:50 बजे तक धन्यवाद ज्ञापन।
  • शाम 6:00 से 6:30 बजे तक मीडिया ब्रीफिंग।

समिट के दौरान पर्यटन और संस्कृति पर विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें पंकज त्रिपाठी मुख्य वक्ता होंगे। इसके अलावा, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत, इतिहासकार केके मोहम्मद, होटल इंडस्ट्री के प्रमुख और अन्य विशेषज्ञ भी सत्र में हिस्सा लेंगे।

GIS में आज फिर करोड़ों के MOU पर होंगे साइन

समिट के दौरान एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिसका उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाना है।

इसके अलावा, केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर मध्य प्रदेश के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टल का उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना और नगरीय विकास परियोजनाओं में निवेश को बढ़ावा देना है। इस पर एक विशेष सत्र भी आयोजित किया जाएगा।