गाजियाबाद : शताब्दी एक्सप्रेस के लगेज बोगी में लगी आग, स्टेशन पर मचा हड़कंप

गाजियाबाद : शताब्दी एक्सप्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आज सुबह दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रैन में आग लग गई. गाजियाबाद स्टेशन पर ट्रैन के लगेज बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर तत्काल ही दमकल की गाड़ी पहुंच गई. दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी. अब ट्रेन की लगेज बोगी से सामान निकाला जा रहा है.

ट्रैन में आग लगने की वजह फ़िलहाल सामने नहीं आ पाई है. दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि ट्रेन के पीछे रहने वाली लगेज सह जेनरेटर कार में आग लगी है. घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.