GFID ने गोविंद मालू से की सरकार से राहत दिलवाने की मांग

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 7, 2021

कई उद्योग और व्यापार कोरोना कर्फ्यू के चलते लगभग बंद जैसे हैं, जिससे लोन की किश्तें चुकाने और इन्वेंट्री फंडिंग सुविधा भी स्टॉक स्टेटमेंट के न दे पाने के चलते रिन्यू नहीं हो पा रही है।विद्युत मण्डल के भी बिल चुकाने की दिक्कतें आ रहीं हैं।जीएसटी में भी राहत देना चाहिए।

इन मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकारों से राहत दिलवाने की माँग को लेकर आज ग्लोबल फोरम फ़ॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट इण्डिया(जी एफ आई डी) का प्रतिनिधि मण्डल खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू से मिला और केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से बात करने का आग्रह करते हुए मालू से जीएफआईडी इण्डिया के अध्यक्ष दीपक भण्डारी के नेतृत्व में मिले पाँच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल जिसमें सचिव हितेश ओसवाल कोषाध्यक्ष आकाश ठाकरे कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र शर्मा एवं शिव पोरवाल नें एक विस्तृत ज्ञापन भी दिया।

GFID ने गोविंद मालू से की सरकार से राहत दिलवाने की मांग

मालू नें सभी मुद्दों पर बात कर बिजली बिलों की वसूली अभी स्थगित करने पर विद्युत वितरण कम्पनी के सी एम ड़ी अमित तोमर से चर्चा भी की।ऊर्जा मंत्री से भी चर्चा कर बिजली बिलों के बारे में स्थगित करने पर बात की।आपने केंद्रीय और राज्य के वित्त मंत्री द्वय से भी बात कर निराकरण और मोरोटोरियम अवधि बढ़ाने पर बात करने का आश्वासन दिया।