जर्मनी सिंगर कैसेंड्रा ने गाया खूबसूरत राम भजन, PM मोदी भी है फैन, करोड़ो यूजर्स ने लिखा- जय श्री राम

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 19, 2024

सोशल मीडिया पर इन दिनों भगवान राम के आगमन की खबरें हर तरफ देखने को मिल जाएंगी। अब 22 तारीख आने में सिर्फ दो दिन ही बचे हुए है ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों शोरों पर चल रही है। राम मंदिर में 7 दिनों का अनुष्ठान भी शुरू हो चूका है। सदियों की तपस्या के बाद आखिरकार प्रभु श्री राम अयोध्या में विराज करेंगे। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बीच इन दिनों जर्मन सिंगर का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जर्मनीकी मशहूर सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने राम भजन गाकर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसके बाद इस वीडियो ने सुर्खियां बटोर ली। जिस खूबसूरत आवाज में कैसेंड्रा माई स्पिटमैन ने रामभजन गाया, वो लोगों का बेहद पसंद आ रहा है। अभी तक इस वीडियो को करोड़ों बार देखा जा चुका है।

PM मोदी भी हैं फैन

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कैसेंड्रा माई स्पिटमैन जर्मनी की मशहूर सिंगर हैं। उनका जिक्र 2023 में खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में किया था। कैसेंड्रा माई स्पिटमैन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई भक्ति गीत और श्लोक शेयर करती रहती हैं। कैसेंड्रा माई स्पिटमैन हिंदू धर्म से काफी प्रभावित हैं और कई भजन गाकर भारत में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं।