तोंद वाले पुलिसकर्मियों की होगी परेड, फिटनेस पर देना होगा ध्यान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 1, 2020
police

 

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस के लिए नया फरमान आया है। अब तोंद वाले पुलिसकर्मियों को सेहत पर ध्यान देने के सख्त निर्देश दिए गए है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी रोज सुबह योग करें या फिर दौड़ लगाएं। इतना ही नहीं तोंद वाले पुलिसकर्मियों को रोज सुबह परेड भी करवाई जाएगी।

तोंद के खिलाफ इस नई पहल के मुताबिक, फील्ड में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन आना होगा और वो परेड के जरिए अपनी फिटनेस में सुधार करेंगे। हाल ही में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गाजियाबाद के थानों का तूफानी दौरा किया था, जहां ज्यादातर पुलिसकर्मी अनफिट पाए गए, जिसके बाद अब ये कवायद शुरू की जा रही है।

हाल ही में विभिन्न थानों में मेडिकल चेकअप कैंप भी लगाए गए थे, जिसमें 500 से अधिक पुलिसकर्मियों ने अपनी जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट में करीब 40 फीसदी पुलिसवाले ऐसे सामने आए थे, जो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे। ज्यादातर पुलिसवालों में शुगर और ओवरवेट होने की शिकायत कॉमन थी। इसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों को प्रमुख ड्यूटी से हटाकर ऑफिस वर्क में लगा दिया गया था।

फिटनेस पर ध्यान न देने से पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। इन्हें चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सरकार एक योजना लेकर सामने आई है। हर जिले की पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों की रोज परेड होती है। इसके अलावा सोमवार को योग और मंगलवार को पीटी की क्लास होती है, जबकि शुक्रवार को जिले के कप्तान के नेतृत्व में परेड होती है। बुधवार की सुबह रेस, व्यायाम, फायरिंग और शस्त्र के रखरखाव की ट्रेनिंग दी जाती है।