Deutsche बैंक से लोन लेने के लिए गौतम अडानी ने रखे ACC और अंबुजा सीमेंट के अपने सारे शेयर गिरवी, ₹96,800 करोड़ है क़ीमत

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 21, 2022

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात मूल के अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन और भारत के पहले और दुनिया के दूसरे सबसे आमिर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) के द्वारा अपने ACC और अंबुजा सीमेंट के अपने सारे शेयर गिरवी रख दिए हैं। जानकारी के अनुसार गौतम अडानी ने Deutsche बैंक की हांगकांग ब्रांच में लोन लेने के लिए अपने ACC और अंबुजा सीमेंट के सभी शेयर गिरवी रखे गए हैं।

Deutsche बैंक से लोन लेने के लिए गौतम अडानी ने रखे ACC और अंबुजा सीमेंट के अपने सारे शेयर गिरवी, ₹96,800 करोड़ है क़ीमत

Also Read-लम्पी वायरस के नियंत्रण के लिए सीएम चौहान ने ली आज तीसरी बैठक, कहा पूरी गंभीरता से लें इस बिमारी को

इतने करोड़ है कीमत

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के पहले और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी ने Deutsche बैंक की हांगकांग ब्रांच में लोन लेने के लिए अपने ACC और अंबुजा सीमेंट के अपने जो शेयर गिरवी रखे हैं उनकी अनुमानित कीमत ₹96,800 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Deutsche बैंक से लोन लेने के लिए गौतम अडानी ने रखे ACC और अंबुजा सीमेंट के अपने सारे शेयर गिरवी, ₹96,800 करोड़ है क़ीमत

Also Read-Raju Srivastava News : अब कौन लेगा ये नाम गजोधर, संकठा और छुट्ट्न, राजू श्रीवास्तव के निधन से देश का हर वर्ग हुआ मायूस

इतने रुपए में की थी डील

अडानी ग्रुप ने भारत की दो बड़ी सीमेंट कंपनियों अंबुजा (Ambuja Cement) और एससी (ACC Cement) में होलसिम ग्रुप (Holcim Group) की पूरी हिस्सेदारी को 10.5 अरब डॉलर में खरीदने का मेगा डील फाइनल की थी । उल्लेखनीय है कि गौतम अडानी के द्वारा यह डील बीते मई महीने में की गई थी।