बजट के बाद फिर बढ़े गैस के दाम, जानें आपके शहर में कितनी है कीमत?

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: August 1, 2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को पूर्ण बजट पेश किया. तीसरी मोदी सरकार बनने के बाद पेश किया गया यह पहला पूर्ण बजट है। इस बजट के पेश होने से पहले कमर्शियल गैस की कीमत में काफी गिरावट आई थी. इस बार बजट के बाद गैस के दाम बढ़ने वाले हैं. हर महीने की 1 तारीख को रसोई गैस की नई कीमत प्रकाशित की जाती है। कभी कीमत बढ़ती या घटती है तो कभी अपरिवर्तित रहती है. एक अगस्त से नियमानुसार नई कीमतों पर रसोई गैस बेची जाएगी।

घरेलू गैस यानी 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी प्रति सिलेंडर कीमत 829 टका यानी उतनी ही थी. वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल गैस की कीमत में साढ़े 8 टका की बढ़ोतरी हो रही है. यानी कोलकाता में गैस की कीमत जो 1764 टका 50 पैसे प्रति सिलेंडर थी वह इस बार बढ़कर 1773 टका हो गई है. 1 अगस्त से रसोई गैस सिलेंडर इसी बढ़ी हुई कीमत पर बेचा जाएगा।

कीमतें बढ़ने से मध्यम वर्ग की चिंताएं पहले से ही बढ़ गई हैं. अगर आप बाजार जाएंगे तो बहुत कम चीजें खरीदने से आपकी जेब खाली हो जाएगी। सब्जियों को छुआ नहीं जा सकता. आलू-प्याज की आपूर्ति भी मुश्किल हो रही है. ऐसे में 14 किलो गैस की कीमत यथावत रहने से आम लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है।

ध्यान दें कि 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत पिछले जुलाई की शुरुआत में अपरिवर्तित रही, लेकिन वाणिज्यिक गैस की कीमत में 31 टका प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी।