MP

कचरा बीनने वाली बिदुला बाई देवार को अयोध्या से मिला न्योता, मंदिर निर्माण के लिए दान दिए थे 20 रुपए

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 11, 2024

अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों लगभग पूरी हो चुकी है। अब प्राण प्रतिष्ठा में कई बड़े बड़े लोगों को न्योता दिया जा रहा है। इसी बीच कचरा बीनने वाली छत्तीसगढ़ की 85 साल की बिदुला बाई देवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए न्योता दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें बिदुला बाई ने साल 2021 में प्रभु श्रीराम मदिर निर्माण के लिए 20 रुपए दान दिए थे। ये राशि सुनने में भले ही छोटी लगे, लेकिन उनकी भावनाओं के आगे बहुत बड़ी है। दरअसल बिदुला बाई ने कचरा बेचकर उस दिन 40 रुपए कमाए थे, जिसमें से उन्होंने अपनी आधी राशि दान कर दी थी।

बता दें छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की बिदुला बाई धर्मनगरी राजिम में रहती हैं, जहां बहुत पुराना भगवान विष्णु का मंदिर है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंग राजपूत ने बताया है कि वो यहां धनसंग्रह और अक्षत अभियान के प्रमुख हैं। साल 2021 में मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धनसंग्रह के लिए निकली टोलियों को बुलाकर कचरा बीनने वाली बिदुला बाई ने अपनी दिनभर की 40 रुपए की कमाई में से आधी राशि दे दी थी।

कचरा बीनने वाली बिदुला बाई देवार को अयोध्या से मिला न्योता, मंदिर निर्माण के लिए दान दिए थे 20 रुपए

इसके बाद में इस बैठक में जब ये अनुभव साझा किया तो विहिप के प्रदेश पदाधिकारियों ने उन्हें विशेष रूप से रामलला के दर्शन के लिए आमंत्रण करने का निर्णय लिया गया था। इसलिए विहिप के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा कुछ दिन पहले सोमवार को उन्हें आमंत्रण देने उनके गांव पहुंचे। स्वाथ्य ठीक नहीं होने के कारण बिदुला बाई को 22 जनवरी को तो नहीं ले जाया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद इनको अयोध्या के दर्शन करने के लिए ले जाएंगे।