गेल (इंडिया) लिमिटेड का इंदौर स्वच्छता के लिए 3 गाड़ियों का सरहानीय योगदान

Rishabh
Published:

भारत सरकार की महारत्न कंपनी, गेल (इंडिया) लिमिटेड के निगमित सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अधीन आज रु 26.88 की लागत से तीन सीएनजी चलित कचरा संग्रहण वाहन नगर पालिक निगम इंदौर को प्रदान की गई इसका लोकार्पण एक सादे समारोह में कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुई एस कृष्ण चैतन्य ( अपर आयुक्त नगर पालिक निगम इंदौर), धीरेंद्र कुमार जैन, मुख्य महाप्रबंधक, गेल (इंडिया) लिमिटेड विजयपुर द्वारा तीन सीएनजी डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन को हरी झंडी दिखाई गई।

गेल (इंडिया) लिमिटेड का इंदौर स्वच्छता के लिए 3 गाड़ियों का सरहानीय योगदान

इस अवसर पर अप्पर आयुक्त चैतन्य द्वारा गेल इंडिया लिमिटेड के द्वारा समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे अन्या-अन्य कार्यों की प्रशंसा की तथा सीएनजी चलित वाहनो के उपयोग से प्रदूषण मेँ भी कमी आयगी।

गेल (इंडिया) लिमिटेड का इंदौर स्वच्छता के लिए 3 गाड़ियों का सरहानीय योगदान

इस अवसर पर गेल विजयपुर सीएसआर के मुख्य प्रबंधक ए एम त्रिपाठी, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे के अतिरिक्त नमिता बांका, नुपुर यादव समेत महत्वपूर्ण हितधारकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गेल (इंडिया) लिमिटेड का इंदौर स्वच्छता के लिए 3 गाड़ियों का सरहानीय योगदान