पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पुत्र गगन वर्मा का निधन, 47 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 15, 2025

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पुत्र गगन वर्मा का आज अचानक निधन हो गया। उन्होंने मात्र 47 वर्ष की आयु में इस संसार को अलविदा कह दिया। गगन वर्मा पिछले 25 वर्षों से एक गंभीर दुर्घटना के बाद शारीरिक रूप से अक्षम थे और व्हीलचेयर पर जीवन बिता रहे थे। उनकी तबीयत बीते कुछ महीनों से लगातार बिगड़ती जा रही थी।

अंतिम यात्रा और श्रद्धांजलि का कार्यक्रम

गगन वर्मा की अंतिम यात्रा आज 15 मई 2025, गुरुवार को दोपहर 3 बजे उनके निज निवास 122, पलसीकर कॉलोनी से शुरू होगी। यह यात्रा पिपलियापाला स्थित रीजनल पार्क मुक्तिधाम तक जाएगी, जहाँ उनका अंतिम संस्कार संपन्न किया जाएगा। इस मौके पर परिवार, मित्रगण, राजनेता एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोग  मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस पार्टी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

गगन वर्मा के निधन पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी समेत कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है। पार्टी की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की गईं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गगन वर्मा का व्यक्तित्व और संघर्षशील जीवन हम सभी को यह सिखाता है कि विपरीत हालात में भी इंसान उम्मीद और हिम्मत के साथ आगे बढ़ सकता है।