मध्यप्रदेश में सड़कों के लिए गडकरी ने दिए 4000 करोड़

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 30, 2021

आज नई दिल्ली में मध्यप्रदेश के लोक निर्माण एवं कुटीर ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री श्री गोपाल भार्गव जी ने भारत सरकार के सड़क,परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से उनके निवास पर मुलाकात की । मुलाकात के बाद निवास पर ही श्री गडकरी जी एवं भारत सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई। बैठक में मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य केंद्रीय परियोजना से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई।


मंत्री श्री गोपाल भार्गव जी ने बताया कि माननीय श्री नितिन गडकरी जी ने मध्यप्रदेश में सड़क नेटवर्क के विस्तार के लिए 4000 करोड़ के प्रस्तावों को सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है इसके लिए मैं माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी जी का हृदय से आभार ज्ञापित करता हूँ। आज की बैठक में मेरे साथ लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई भी उपस्थित रहे।