G20 Summit Srinagar: कश्मीर के श्रीनगर में आज से शुरू होगी जी20 की बैठक, हाई अलर्ट पर सिक्योरिटी

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 22, 2023

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज से G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग शुरू हो रही है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भारत ने पिछले साल दिसंबर में जी20 की साल भर की अध्यक्षता ग्रहण की थी। श्रीनगर में 22-24 मई तक तीसरी पर्यटन कार्य समूह की बैठक होगी। टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की यह मीटिंग 22 से 24 मई के बीच होगी।

विदेशी मेहमानों के लिए खास इंतेजामात किए गए हैं। मल्टी-टियर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। तीन दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन के लिए आयोजन स्थल और आसपास के इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। आज से बैठकें शुरू हो रही हैं तो पाकिस्तान भारत को बदनाम करने की कोशिशों पर काम कर रहा है। अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Also Read – इस बार कम बारिश से इन राज्यों के किसानों को उठाना पड़ेगा नुकसान, जताई गई कम बारिश होने की संभावना

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अगस्त 2019 में घाटी से धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में ये पहला बड़ा इंटरनेशनल प्रोग्राम है। भारत के पास इस साल की जी20 की अध्यक्षता है। देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसकी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। पाकिस्तान इस मीटिंग में खलल डालने के लिए कई तरह की साजिशें रच रहा है। पर्यटन पर जी20 की कार्यकारी समूह की सोमवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय बैठक के लिए श्रीनगर शहर को सजाया गया है।