डोमिनिका से गिरफ्तार हुआ भगोड़ा मेहुल चोकसी, वकील ने टॉर्चर करने का किया दावा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 28, 2021

भगोड़े मेहुल चोकसी को डोमिनिका से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं चोकसी ने अपने बचाव के लये कानून का सहारा लिया है. ख़बरों के अनुसार, चोकसी की लीगल टीम ने डोमिनिका में हैबियस कॉर्पस पिटीशन दाखिल की है. इसके तहत गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को पहले जज या अदालत के सामने पेश करना होता है. चोकसी के वकील ने यातना दिए जाने के आरोप लगाए हैं.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, चोकसी की लीगल टीम ने डोमिनिका में अदालत का रुख किया है. इस बात की पुष्टि चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने मीडिया से हुई बातचीत में की है. याचिका में हीरा कारोबारी के वकील ने आरोप लगाए हैं कि उनके शरीर पर ‘यातना के निशान’ थे. साथ ही यह भी कहा गया है कि चोकसी को एंटीगा और बारबुडा से उनकी इच्छा के खिलाफ ‘जबरदस्ती उठाया’ गया है.