फेसबुक पर दोस्ती, गिफ्ट का लालच…टीचर से की लाखों की कमाई!

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 15, 2024

आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी हद तक बढ़ गया है। हालांकि, इसी सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती का नेटवर्क बनाकर कई लोगों को लूटने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। मुंबई में एक टीचर को ऐसे ही घोटाले का सामना करना पड़ा और उनसे 8 लाख रुपये लूट लिए गए। भामट्या की मुलाकात फेसबुक पर 68 साल की महिला से हुई और गिफ्ट का लालच देकर उससे लाखों रुपये लूट लिये। उसने खुद को अंतरराष्ट्रीय पायलट बताकर महिला से दोस्ती की। इस संबंध में माहिम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है अब पुलिस आगे की जांच कर रही है।

महिला द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, 12 मई को उसे फेसबुक पर ‘देव पटेल’ नाम के शख्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद उनकी चैटिंग होने लगी। शख्स ने चैट में कहा कि वह ब्रिटिश एयरवेज का पायलट है। वह उससे नियमित बातचीत करने लगी। कुछ दिनों बाद उसने कहा कि उसने महिला के लिए एक उपहार भेजा है।

फेसबुक पर दोस्ती, गिफ्ट का लालच...टीचर से की लाखों की कमाई!

पीड़िता ने बताया कि 30 मई को उसके पास एक कॉल आई। फोन के दूसरी तरफ एक महिला बोल रही थी, उसका नाम दीक्षिता अरोड़ा था और वह दिल्ली कस्टम से थी। उसने कहा कि आपके नाम से दुबई से एक पार्सल आया है, लेकिन इसे पाने के लिए आपको 70 हजार रुपये जमा कराने होंगे। पीड़ित ने तुरंत यूपीआई के जरिए 70 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद महिला को दोबारा फोन आया और बताया गया कि पार्सल में 80 ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग है, जो अवैध रूप से भेजा गया है और धमकी दी गई कि उसे 2.95 लाख रुपये और देने होंगे, नहीं तो क्राइम ब्रांच उसे गिरफ्तार कर लेगी। डरी हुई महिला ने दोबारा पैसे भेजे, लेकिन धमकियां मिलती रहीं।

1 से 10 जून के बीच पीड़ित ने करीब 8.15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस बीच, उसके फेसबुक मित्र, जिसने पायलट होने का दावा किया था, ने भी कॉल और संदेशों का जवाब देना बंद कर दिया। तब महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है। और वह भागकर पुलिस के पास गई और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।