PM मोदी के जन्मदिन पर रेडक्रॉस चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 16, 2021

भोपाल : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा के रेडक्रॉस चिकित्सालय शिवाजी नगर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिन 17 सितम्बर को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर एक बजे तक जारी रहेगा।

रेडक्रॉस सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी श्री मनोज खत्री ने बताया कि रेडक्रॉस अस्पताल में आयोजित शिविर में आने वाले मरीजों को ओ.पी.डी. के अतिरिक्त हीमोग्लोबिन और शुगर की जाँच सुविधा निःशुल्क रहेगी। प्रत्येक मरीज को मास्क दिया जायेगा। रेडक्रॉस के दवा बैंक में उपलब्ध दवाईयाँ भी मरीजों को निःशुल्क दी जायेंगी। स्वास्थ्य शिविर के अतिरिक्त रेडक्रॉस ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।

जनरल सेक्रेटरी श्री खत्री ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 की तीसरी लहर के चलते छतरपुर, दमोह, राजगढ़, बड़वानी, विदिशा, खण्डवा, गुना एवं सिंगरौली आकांक्षी जिलों को 190080 के.एन. 95 मास्क भेजे जा रहे हैं।