नौतपा का चौथा दिन : MP में आसमान से बरस रही आग, पारा 48 डिग्री पार, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 28, 2024

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में नौतपा का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक अलर्ट जारी किया है। बढ़ती गर्मी और लू की वजह से जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। राज्य में बीते एक सप्ताह में गर्मी ने अपने तेवर दिखाए हैं। गर्मी की वजह से प्रदेश वासियों का हाल बेहाल है। वहीं मौसम विभाग ने आज कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

गौरतलब है की एमपी में तेज गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने आधे एमपी में ‘लू’ का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नागरिकों से घर में रहने की अपील करते हुए कहा कि- हर प्रदेशवासी तेज गर्मी को देखते हुए अपनी सेहत का ख्याल रखें और अनावश्यक रूप से बाहर जाने से बचे। क्योंकि इस साल की गर्मी सबसे तेज है, जिससे सडकों का डामर तक पिघल गया है।

आपको बता दे कि इस साल गर्मी ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इतना ही नहीं भीषण गर्मी की चपेट में आने से कई लोगों की जान चली गई, तो कई लोग गर्मी का शिकार होकर अस्पताल के चक्कर काट रहे है। इन दिनों गर्मी के चलते उलटी-दस्त, बुखार, लू-लपट की समस्याएं सबसे ज्यादा देखी जा रही है, जो लोगों को कमजोर बना रही है।