गुरुग्राम : भारी बारिश से चार मंजिला इमारत झुकी, पुलिस ने किया अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 20, 2020

नई दिल्ली। दिल्ली और आस पास के इलाकों में बारिश जारी है। यहां लगातार हो रही तेज बारिश से सड़कें तालाब बन चुकी हैं, सड़कों पर गाड़ियों की जगह नाव चल रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि हरियाणा के मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में लगातार हो रही तेज बारिश के बाद शहर का एक चार मंजिला मकान झुक गया है।

जिसे देखते हुए पुलिस ने इसे खाली करवा लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम सेक्टर-46 में मुसलाधार बारिश के कारण एक चार मंजिला बिल्डिंग झुक गई है। स्थानिय लोगों ने जब इसकी सुचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को खाली करवा ली है। साथ ही लोगों को उसके नजदीक ने जाने की हिदायत दी है।

बता दें कि गुरुवार की सुबह से हो रही बारिश ने पूरे गुरुग्राम शहर को डूबा दिया है। बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया है जिससे लोगों को कार छोड़कर चलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर दो दिन का अलर्ट जारी है।