पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, लंबे समय से थे बीमार, अंतिम दिनों में था ऐसा हाल

Deepak Meena
Published:

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो परवेज मुशर्रफ पिछले लंबे समय से गंभीर बीमारी से दूषित थे। ऐसे में उनका अरब अमीरात के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें अमाइलॉइडोसिस नामक बीमारी थी।

इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परवेज मुशर्रफ का निधन शुक्रवार को हो गया था। परवेज मुशर्रफ की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि अपने आखिरी पलों में वह काफी ज्यादा शरीर से जूझ रहे थे। व्हीलचेयर के सहारे उनका जीवन चल रहा था।