पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र, उठाया सम्मेद शिखरजी का मुद्दा

rohit_kanude
Published on:

भाजपा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख जैन समाज के पक्ष में गुहार लगाई।

गुप्ता ने झारखंड सरकार द्वारा जैन धर्मावलंबियों के तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित किये जाने के विरुद्ध में आवाज़ उठाई व लिखा की विश्व प्रसिद्ध यह तीर्थ क्षेत्र जैन समाज की आस्था का केंद्र है, यहाँ से 20 तीर्थंकर सहित कई मुनीराज निर्वाण को प्राप्त हुए है ।

झारखंड सरकार इस पावन स्थल भूमि को पर्यटक स्थल, वन्य जीव आवरण व ईको-फ्रेंडली ज़ोन घोषित कर पिकनिक स्पॉट बनाना चाहती है व यहां मुर्गी व मत्स्यपालन जैसी गतिविधियाँ चालू करना चाहती है,

ऐसी गतिविधियों से देश और दुनिया के करोड़ों जैन समाजजनों की भावनायें आहत होगी।

गुप्ता ने मोदी से आग्रह किया की इस निर्णय के विरुद्ध में केंद्र सरकार को हस्तशेप करना चाहिए व इस अधिसूचना को निरस्त किया जाना चाहिए।

साथ ही पूर्व विधायक गुप्ता ने जैन समाज द्वारा 21 दिसंबर को भारत बंद के आवाहन का समर्थन किया।