पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का आरोप, कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया था 50 करोड़ का ऑफर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 31, 2020

भोपाल। देश में हर तरफ चुनाव की लहर जारी है साथ ही रोप-प्रत्यारोक्ष का दौर भी चरम पर है। इसी कड़ी के चलते, मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव से पहले ही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में वन मंत्री रहे विधायक उमंग सिंघार ने राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाए है।

वही, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमंग सिंघार ने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें भी 50 करोड़ का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा कि, यह मामला तब था जब राज्य में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए एक साजिश रची गई थी और विधायकों को सिंधिया जी द्वारा चार्टर्ड विमान से बैंगलोर भेजा गया था।

उन्होंने आगे कहा कि, उस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुझसे साफ कहा कि मैंने भाजपा से बात की है, कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है, आप आएंगे और 50 करोड़ का इंतजाम करवा देंगे और आपको मंत्री पद देंगे।