कांग्रेस को बड़ा झटका, महाराष्ट्र के पूर्व CM अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 13, 2024

Breaking News : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके मिल रहे है. इस बिच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. बता दे कि अशोक चव्हाण ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

वहीं भाजपा में शामिल होने से पहले चव्हाण ने कहा कि आज से मैं अपना राजनीतिक जीवन दोबारा शुरू कर रहा हूं. इसी के साथ उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन किया. इस दौरान मंच पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, मुंबई प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार मौजूद थे.

 

बीजेपी ज्वाइन कर क्या बोले अशोक चव्हाण?

बीजेपी ज्वाइन करने से पहले अशोक चव्हाण से पूछा गया कि उन्होंने आज सत्य साईं बाबा की पूजा करते समय क्या मांगा? इस पर जवाब देते हुए अशोक चव्हाण ने कहा कि मैं घर से निकलते वक्त हमेशा पूजा करता हूं. ये मेरी रोज की आदत है. अच्छे काम के लिए बाहर जाते समय भगवान का आशीर्वाद लेना मेरी सामान्य आदत है, जिसे में रोजाना अपनाता हूँ.

क्या अशोक चव्हाण को राजयसभा भेजेगी बीजेपी ?

अशोक चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है. वहीं ABP माझा के मुताबिक, बीजेपी में अशोक चव्हाण की एंट्री के तुरंत बाद ही बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. ऐ