पूर्व सीएम कमलनाथ का मोबाइल हैक कर 4 नेताओं से मांगे 10-10 लाख रुपये, 2 आरोपी गिरफ्तार

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 12, 2023

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मोबाइल हैक करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मोबाइल हैक कर विधायक समेत चार कांग्रेस नेताओं से 10-10 लाख मांगे। शिकायत पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

खबर यह है कि मोबाइल हैक करने वाले आरोपियों ने कमलनाथ के नाम से ग्वालियर विधायक सतीश सिकरवार, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, इंदौर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और कांग्रेस नेता गोविंद गोयल को फोन किया था और कहा था मैं अपने आदमी को भेज रहा हूं उसे पैसे दे देना। लेकिन शक होने पर जब नेताओं ने कंफर्म किया तो फोन कॉल फर्जी निकले। इसके बाद आरोपियों को पकड़ने पैसे लेने के लिए गोविंद गोयल के बंगले बुलाया गया। जैसे ही आरोपी वहां पहुंचे तो कांग्रेस नेताओं ने उनको पकड़ लिया।

पूर्व सीएम कमलनाथ का मोबाइल हैक कर 4 नेताओं से मांगे 10-10 लाख रुपये, 2 आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद में नेताओं ने आरोपियों को क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।