MP

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, दायर की जमानत अर्जी

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 15, 2023

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सत्येंद्र जैन दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन लंबे समय से मनी लॉड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद चल रहे हैं। हाईकोर्ट ने सत्येंद्र जैन को जमानत देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद अब उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय जाने का फैसला किया।

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, दायर की जमानत अर्जी

Also Read – MP Board 5th-8th Result : MP बोर्ड पांचवीं और आठवीं का रिजल्ट जारी, यहां से डायरेक्ट करें चेक

पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपनी याचिका में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। सत्येंद्र जैन फिलहाल जून 2022 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। सत्येंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय जाने का फैसला किया है।