कोरोना स्थिति को लेकर पूर्व CM कमलनाथ ने की चर्चा, ग्रामीण क्षेत्रों की ली जानकारी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 13, 2021

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलो कुछ मामूली कमी आना शुरू ही हुई है, लेकिन अभी तक हमने इस महामारी से जंग नहीं जीती है, ऐसे में प्रदेश की कोरोना स्थिति को लेकर प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने आज अपने भोपाल स्थित निवास पर कोरोना को लेकर प्रदेश के विभिन्न नेताओं, विभिन्न विधायकों, कई जिला अध्यक्षों से, संगठन पदाधिकारियों से इस विषय में चर्चा की।

साथ ही इस बार कोरोना गांव में भी अपना पैर पसार रहा है ऐसे में पूर्व CM ने ग्रामीण क्षेत्रो से भी कोरोना की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली, आज हुई इस चर्चा में उन्होंने सभी से उनके जिलों में कोरोना की वर्तमान संक्रमण दर, अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था, बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, जीवन रक्षक दवाइयों व इंजेक्शन की उपलब्ध्ता के साथ अन्य कई मुद्दों पर भी बात की।

इतना ही नहीं पूर्व CM कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी नेताओ और कार्यकर्ताओ से इस संकट के समय में जरूरत मंदो व् पीड़ितों की सेवा और मदद करने के लिए आदेश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि इस महामारी में जनता की ज्यादा से ज्यादा मदद करें,उन्हें बेहतर इलाज,ऑक्सीजन,बेड दिलवाने में सहायता प्रदान करें।कोई गरीब,जरूरतमंद भूखा नहीं रहे,उसको राशन से लेकर सभी आवश्यक जरूरत का सामान उपलब्ध कराने में मदद करे,पीड़ित-जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करें।