राज्यसभा के लिए नामित हुए पूर्व CEO जवाहर, TMC के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने किया ऐलान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 24, 2021

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी कांग्रेस की जीत के बाद अब बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की नजर दिल्ली पर है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में कल हुई संसदीय पार्टी की बैठक में ममता बनर्जी को संसदीय पार्टी का चेयरपर्सन बनाने का निर्णय किया गया है।

इसकी घोषणा राज्यसभा में टीएमसी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में की। ऐसे में उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल ने सर्वसम्मति से तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है।

ऐसे में ममता बनर्जी सात बार सांसद रह चुकी हैं और लगातार तीन बार से बंगाल की सीएम हैं। आगे डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि पार्टी सुप्रीमो के अनुभव को देखते हुए पार्टी ने रणनीतिक रूप से और उनके अनुभव को इस्तेमाल करने के लिए उन्हें संसदीय पार्टी का नेता बनाने का निर्णय किया है।

जानकारी के मुताबिक, डेरेक ने आज राज्यसभा से पार्टी के सांसद डॉ शांतनु सेन को निलंबित किए जाने को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला और कहा है कि शांतनु सेन ने कहा कि इसके पहले भी किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर टीएमसी के दो सांसदों, कांग्रेस के तीन सांसदों और वामपंथी पार्टियों के दो सांसदों को सदन से निलंबित किया जा चुका है। हालांकि इस तरह से बीजेपी उन लोगों का मुंह नहीं बंद करवा पाएगी। ऐसे में वे लोग बीजेपी की जनता के हित के खिलाफ लिए गए फैसले को लेकर आवाज उठाते रहेंगे।