कोहरे की वजह से एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 25 वाहन आपस में टकराए

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 16, 2021
Accident News

देश की राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में इस समय गहरा कोहरा छाया हुआ है। जिसकी वजह से सड़कों पर धुंध हो गई है और इस वजह से आमने सामने देखने की विजिबलिटी भी काफी कम हो गई है। जिसको देखते हुए आज सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हुई तो वहीं कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।

इसके साथ ही इसकी वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा है। ऐसे में हाल ही में राजधानी से सटे गाजियाबाद से जुड़ी एक खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें कहा जा रहा है कि एक साथ आज सुबह 25 वाहनों के बीच आपस में टक्कर हो गई।

इस घटना के बाद एक शख्स की मौत हो गई। बता दे, इस घटना में छोटे बड़े सभी वाहन शामिल है। गाड़ियों के आपस में टकराने की वजह से इस रास्ते पर लंबा जाम लग गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। बता दे, घने कोहरे में कई गाड़ियों के आपस में टकराने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से वाहनों को अलग किया गया।