कोहरा बना 10 लोगों की मौत का कारण, बस और ट्रक में हुई टक्कर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 30, 2021

नई दिल्ली। मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर तब हाहाकार मच गया जब तेज गति से आरही मिनी बीएस, पहले एक डीसीएम से टकराई और उसके बाद एक ट्रक से भीड़ गई। मिनी बस और डीसीएम की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गयी और करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब घटी।

मौके पर घटनास्थल पहुची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। एसएसपी और जिलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। हादसे का क्या कारण रहा, उसकी जांच अभी जारी है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

वही घटना के समय आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां का मंजर देख चौक गए। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया।

साथ ही इस दुर्घटना की सुचना मिलते ही जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर घटनास्थल पहुंच गए थे। एसएसपी मुरादाबाद ने शुरुआती जानकारी देते हुए 8 लोगों की मौत हो जाने की बात कही थी लेकिन जिला अधिकारी मुरादाबाद ने फोन पर बात करने के बाद हादसे में 10 लोगो की मौत की पुष्टि कर दी है।