त्योहारी सीजन में भोपाल से बढ़ी फ्लाइट सेवाएं, इन शहरों के लिए रहेगी विशेष उड़ानें, जानें पूरा शेड्यूल

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 30, 2025
Summer Flight

दीपावली और त्योहारी सीजन में बढ़ती यात्रा मांग को देखते हुए भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष फ्लाइट्स चलाने का निर्णय लिया है। एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस के सहयोग से यह कदम उठाया गया है ताकि त्योहारी अवसर पर लोग अपने गंतव्य तक आरामदायक और सुरक्षित तरीके से पहुँच सकें।

भोपाल- दिल्ली सेक्टर की विशेष फ्लाइट्स


एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, एयर इंडिया 17 और 18 अक्टूबर को भोपाल-दिल्ली सेक्टर में अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी। इन फ्लाइट्स के माध्यम से दिल्ली से भोपाल आगमन सुबह 8 बजे और दोपहर 12:15 बजे होगा। वहीं, भोपाल से दिल्ली के लिए टेकऑफ सुबह 10:15 बजे और दोपहर 14:30 बजे निर्धारित किया गया है। यह कदम यात्रियों को त्योहार के बीच आसान और समयबद्ध यात्रा का अवसर देगा।

बेंगलुरु-भोपाल सेक्टर में विशेष उड़ानें

इंडिगो एयरलाइंस की ओर से बेंगलुरु सेक्टर में 15, 17, 20, 22 और 24 अक्टूबर को विशेष फ्लाइट्स चलाई जाएंगी। इन फ्लाइट्स के माध्यम से बेंगलुरु से भोपाल आगमन रात 11:10 बजे होगा, जबकि भोपाल से बेंगलुरु के लिए टेकऑफ रात 11:50 बजे निर्धारित किया गया है। इस व्यवस्था से दीपावली के दौरान यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सहूलियत होगी।

टिकट बुकिंग और उपलब्धता

इंडिगो एयरलाइंस ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टिकट बुकिंग सोमवार से शुरू कर दी है। प्रमुख शहरों के लिए बंपर बुकिंग में बिजनेस क्लास की सीटें पहले ही भर चुकी हैं, जबकि इकोनॉमी क्लास के टिकट फ्लेक्सी फेयर सिस्टम के आधार पर आने वाले दिनों में बुक किए जा सकते हैं।

यात्रियों के लिए सुविधाएँ और सलाह

भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी का कहना है कि इस अतिरिक्त उड़ान सेवा से त्योहारी सीजन में यात्रियों को सुविधा और समय की बचत मिलेगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी सीट पहले से बुक कर लें, ताकि त्योहारी भीड़ और उच्च मांग के दौरान यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।