इंदौर। बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए पांच दिनी आन लाइन वेलनेस कार्यक्रम 18 से 22 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया कि पांच दिन तक रोज शाम 4 से 5 बजे तक स्वास्थ्य, तनाव मुक्ति, कोरोना से लड़ने के उपाय, खुश रहने के उपाय, आंतरिक स्वतंत्रता एवं मन का निर्मलीकरण, बाहरी कोलाहल से आंतरित शांति की ओर, प्रेमपूर्ण संवाद, स्वयं का विकास निरंतर प्रयास आन लाइन बताए जाएंगे। यह आयोजन मप्रपक्षेविविकं एवं हार्टफुलनेस के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभ होने जा रहा है। आयोजन में विभिन्न सत्रों में निदेशक मनोज झंवर, कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे, मुख्य अभियंता पुनीत दुबे, अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेंद्र नेगी भी मार्गदर्शन देंगे। इस दौरान वेलनेस पर शार्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी।
पांच दिनी आन लाइन वेलनेस कार्यक्रम आज से
Akanksha
Published on: