कोरोना का पहला टीका लगवाने वाली आशा पंवार हुई भावविभोर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 16, 2021

इंदौर : शहर में एमवाय अस्पताल के हॉल को टीकाकरण सेंटर बनाया गया है। वहां जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट और सांसद श्री शंकर लालवानी की मौजूदगी में जिला अस्पताल की कर्मचारी आशा पंवार को पहला टीका लगाया गया। उसके बाद विनोद शिंदे, सन्तोष श्रीवास, अशोक मेढ़ा आदि ने कोरोना का टीका लगवाया। आशा पंवार अपने परिवार के साथ टीका लगवाने के लिये आयी थी। टीका लगने के पश्चात वह सुरक्षित भाव के साथ अपने घर की ओर परिवार के साथ हंसी-खुशी रवाना हुई।

आशा पंवार ने भाव-विभोर होकर कहा कि लग रहा है कि अब हम कोरोना से सुरक्षित हो गये हैं। एक टीका और लगेगा और हम पूरी तरह से सुरक्षित हो जायेंगे। उसने कहा कि कोरोना काल के दौरान मैंने जिला चिकित्सालय में पूरी कर्मठता के साथ अपनी सेवाएँ दी हैं। मुझे पहला टीका लगेगा, यह मुझे विश्वास नहीं था, हमारे जैसे छोटे कर्मियों को ध्यान रखा गया, हमें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। ऐसे ही कुछ विचार टीका लगवाने वाले विनोद शिंदे, सन्तोष श्रीवास, अशोक मेढ़ा आदि के भी थे। इनका कहना था कि हम एम.वाय. अस्पताल में पदस्थ हैं।कोरोना का पहला टीका लगवाने वाली आशा पंवार हुई भावविभोर

कोरोना काल में हमारी ड्युटी कोरोना मरीजों की सेवा के लिये एम.टी.एच. अस्पताल सहित अन्य अस्पताल में लगायी गयी थी। हमने मरीजों की अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन-रात सेवा की। मरीजों को अपने हाथों से खाना खिलाया, कुछ मरीजों के डायपर बदले, उन्हें अपने हाथों से उठाना-बैठाना आदि कार्य किये। कुछ कोरोना मरीजों की मृत्यु पर उनके पार्थिव देह को सुरक्षित रूप से पैक भी किया। राज्य शासन हमारा इतना ध्यान रखेगा, पहला टीकाकरण हमारा होगा यह विश्वास ही नहीं होता है। हमें आज सबसे पहले टीका लगवाया गया, यह हमारे और परिवार के लिये सौभाग्य है। राज्य सरकार की उन्होंने सराहना की। उन्होंने कहा कि हम अपने को अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उत्साह भरा रहा माहौल
दुनिया, देश और प्रदेश के साथ इंदौर में भी लोगों की जिंदगी पर ग्रहण लगा रहे कोरोना वायरस को भगाने के टीकाकरण महाअभियान को लेकर हर किसी के मन में उमंग और उत्साह का वातावरण था। मंत्री, सांसद, नेता, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी- कर्मचारी,डॉक्टर्स, नर्स, मीडियाकर्मी आदि कोरोना टीकाकरण महाअभियान को लेकर उत्साहित व रोमांचित थे। जिन हैल्थवर्कर्स को सबसे पहले टीका लगवाने का मौका मिला उनका उत्साह तो देखते ही बनता था। एमवायएच में स्थापित टीकाकरण केंद्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। प्रवेश द्वार से टीकाकरण सेंटर तक लाभार्थियों के सम्मान में लाल कालीन बिछाया गया था। प्रवेश द्वार को भी रंग- बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था।

जिन लाभार्थियों को टीके लगाए जाना थे उन्हें कोविन ऐप पर पंजीयन के बाद मैसेज किए गए थे। मैसेज और पहचान सम्बन्धी दस्तावेज चेक करने के बाद थर्मल गन से उनका टेम्परेचर नापा गया। उसके बाद उन्हें टीकाकरण के लिए भेजा गया। टीका लगवाने के आधे घंटे बाद तक लाभार्थियों को निगरानी में रखा गया ताकि किसी तरह का साइड इफेक्ट सामने आने पर तत्काल उनका उपचार किया जा सके। हालांकि किसी भी लाभार्थी में कोई विपरीत लक्षण नहीं पाए गए। निर्धारित समय के बाद लाभर्थियों को घर भिजवा दिया गया।

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट, सांसद श्री लालवानी, कमिश्नर डॉ. शर्मा, कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित रहकर टीका लगवाने वालों का हौसला बढ़ाया
कोरोना से आमजन को सुरक्षित करने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नईदिल्ली से बटन दबाने के साथ ही पूरे देश के जिलों के साथ इंदौर जिले में भी देश के सबसे बड़े और ऐतिहासिक अभियान की शुरूआत हुई। इंदौर जिले में इस अभियान के अंतर्गत आज 5 टीकाकरण केन्द्रों पर 500 फ्रंट कोरोना वारियर्स को टीका लगाकर कोरोना से सुरक्षित किया गया। जिले में पहला टीका सफाईकर्मी श्रीमती आशा पंवार को लगाया गया। मुख्य कार्यक्रम जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में एम.वाय. अस्पताल के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, पूर्व विधायक डॉ.राजेश सोनकर, संभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, श्री गौरव रणदीवे भी विशेष रूप से मौजूद थे। इन आतिथियों ने टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को शुभकामनाएँ दीं और उनका हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह कारगर और सुरक्षित है। इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आम नागरिक अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। वह किसी भी भ्रम में नहीं पड़ें। यह टीकाकरण अभियान समाज को नई सुरक्षा प्रदान करेगा और कोरोना से विजय दिलायेगा। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के पहल पर यह अभियान विश्व का सबसे बड़ा और सफल अभियान होगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे टीका अवश्य लगवायें।

एम.वाय.अस्पताल सभागृह में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगाने के लिये विशेष व्यवस्थायें की गयी। जैसे ही प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा बटन दबाकर वर्चुअल रूप से अभियान की शुरुआत की गयी, वैसे ही इंदौर जिले में भी अभियान शुरू हो गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनके उद्बोधन के पश्चात सबसे पहला टीका श्रीमती आशा पंवार को लगाया गया। इसके पश्चात कोरोनो मरीजों की सेवा में विशेष योगदान देने वाले वार्ड बॉय शिव कुमार शिंदे,विनोद शिंदे तथा संतोष श्रीवास को भी टीका लगाया गया। इसके पश्चात एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, एम.वाय.एच. के अधीक्षक डॉ. पी.एस.ठाकुर, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अशोक डागरिया, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गड़रिया, इंदौर जिले में कोरोना व्यवस्था के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार, सिविल सर्जन डॉ. संतोष वर्मा आदि को लगाया गया। एम.वाय.एच. टीकाकरण केन्द्र पर आज 100 स्वास्थ्यकर्मी और चिकित्सकों को टीके लगाये गये।

इसके अलावा टीकाकरण के लिये बनाये गये चार अन्य केन्द्रों बॉम्बे हॉस्पिटल, राजश्री अपोलो, अरविन्दो हॉस्पिटल तथा ईएसआई अस्पताल में भी टीकाकरण किया गया। इन केन्द्रों पर भी आज लगभग 100-100 टीके लगाये गये। राजश्री अपोलो अस्पताल में सफाईकर्मी सुनील सुनहरे, अरविंदो कॉलेज में सफाईकर्मी सीमा डागर को सबसे पहले टीका लगाया गया। बॉम्बे हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारी पंकज वर्मा को सर्वप्रथम टीका लगा। इस अस्पताल में डॉ. भरत अग्रवाल और डॉ. दिलीप चौहान का टीकाकरण भी हुआ। ईएसआई अस्पताल में डॉ. अभय विराम तथा बाबूलाल रायकवार को प्रथम टीका लगाया गया।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इंदौर में एमवायएच सहित 5 अस्पतालों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक अस्पताल में एक दिन में 100 हैल्थ वर्कर्स को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। अभी तक कोविन ऐप पर बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों ने अपना पंजीयन करा लिया है। आने वाले समय में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जायेगी। टीकाकरण के लिये इंदौर में निर्वाचन की तरह सुदृढ़ व्यवस्थायें की गयी हैं।