कोरोना काल में सावन का पहला सोमवार, मंदिरों में दिखी रौनक, उमड़े श्रद्धालु

Akanksha
Published on:

 

नई दिल्ली: कोरोना कल के बीच आज सावन का पहला सोमवार है। इस मौके पर सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा दिखने लगा है। हालांकि कोरोना के चलते माहौल वैसा तो नहीं है, जैसा हर साल दीखता है। मंदिरों के बाहर भक्त भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़े है।

महाकाल की नगरी उज्जैन, वाराणसी और दिल्ली के मंदिरों में भी भक्त सुबह-सुबह भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन के पहले दिन विधिवत पूजा-अर्चना की गई। सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं।

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए लाइन में लगे रहे। मंदिर प्रबंधन और प्रशासन की ओर से कोरोना की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए इंतजाम किए गए है।

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. मानसरोवर मंदिर में सुबह-सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे और उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अचर्ना की।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1279954948885626880

दिल्ली के सभी शिवालयों में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालु भगवान शिव की उपासना के लिए इकट्ठा हुए। मंदिर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं का टेम्प्रेचर चेक किया गया। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा गया।