दिल्ली के GTB अस्पताल में हुई गोलीबारी, बेड पर लेटे मरीज को दिनदहाड़े भूना

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 14, 2024

एक मरीज को दिल्ली के सरकारी अस्पताल में दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया गया। हमलावरों ने मरीज़ पर गोलियां चलाई, जिससे मरीज की जान चली गई। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देश की राजधानी से इस वक़्त एक बड़ी ख़बर सामने आई है। एक मरीज को रकारी अस्पताल में गोली मार दी गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।अस्पताल में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।