पश्चिम बंगाल में लगी भीषण आग, दमकल कर्मी मौके पर मौजूद

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 10, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के टॉप्सिया में स्लम एरिया भीषण आग लगने की खबर सामने आयी है। वही, आग बुझाने के लिए 6 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आग शाम 3:30 बजे लगी। फिलहाल हादसे में जान माल का क्या नुकसान हुआ है इसको लेकर कोई साफ जानकारी नहीं है।

वही एक अधिकारी ने बताया कि, “आग में कोई भी घायल नहीं हुआ। हमारे अधिकारी आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।” स्लम एरिया में आग लगने की सूचना के बाद प्रदेश के दमकल मंत्री सुजीत बोस भी मौके पर घटनास्थल पहुंच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और चारों तरफ फैल गई। काफी दूर-दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। हालांकि, फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।