सूरत” ONGC प्लांट में भीषण आग, धमाके से दहशत में लोग

 

सूरत: गुजरात के सूरत से बड़े धमाके की खबर आ रही है। सूरत के हजीरा में स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन के प्लांट में भीषण आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग बुझाने का काम कर रही है।

आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक देखी जा रही हैं। लोगों में डर का माहौल है. ये घटना रात करीब 2 बजे की है। इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो जगहों पर आग की भीषण लपटें उठती हुई साफ दिखाई देती हैं। पिछले साल भी मुंबई में ओएनजीसी के प्लांट में आग लगी थी।

चश्मदीदों का कहना है कि धमाके के वक्त उनके घरों की खिड़कियां हिलने लगी थीं। फिलहाल अभी तक इस गैस प्लांट धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।