फरीदाबाद की केमिकल फैक्ट्री और टेंट गोदाम में लगी आग, बेकाबू हो रही लपटें

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: May 14, 2022

Delhi: दिल्ली के मुंडका में मेट्रो स्टेशन के समीप एक इमारत में लगी भीषण आग की भयावहता खत्म हुई नहीं थी कि अब राष्ट्रीय राजधानी से लगे फरीदाबाद की एक केमिकल कंपनी और टेंट गोदाम में आग लगने की सूचना मिली है।

Must Read- सिवनी मॉब लिंचिंग घटना के बाद एक्शन मोड में शिवराज सरकार, SP को हटाया, SIT को सौंपी जांच

जानकारी के अनुसार हाल ही में 15 दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का कार्य किया जा रहा है। अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने की लगातार मशक्कत कर रहा है लेकिन आग इतनी भीषण है कि आग पर काबू पाना मुश्किल है, आग बुझाने में कई दमकल और लग सकती हैं।