महाकुंभ में फिर लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर पाया काबू, एक महीने में यह तीसरी घटना

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: February 7, 2025

Maha Kumbh 2025 : आज शुक्रवार (07 फरवरी 2025) को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई। हालांकि, फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। यह घटना पीपा पुल संख्या 18 के पास घटी, जहां दमकल विभाग, यूपी पुलिस और आरएएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। आग सेक्टर 18 में शंकराचार्य मार्ग स्थित हरिहरानंद कैंप में लगी थी।

एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि आग पर कुछ ही मिनटों में नियंत्रण पा लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की विशेष टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने तत्काल ऐलान किया कि स्थिति नियंत्रण में है और सभी श्रद्धालु असेंबली प्वाइंट पर एकत्रित हो जाएं।

महाकुंभ में फिर लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर पाया काबू, एक महीने में यह तीसरी घटना

सेक्टर 18 में बड़ी संख्या में संत-महात्मा निवास करते हैं, और यहां बीते दिनों से अपार भीड़ उमड़ रही थी। आग की सूचना मिलते ही पुलिस, आरएएफ और दमकल कर्मियों ने टीमवर्क दिखाते हुए रास्तों को नियंत्रित किया और भीड़ प्रबंधन का कार्य किया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पूर्व की घटनाएं

30 जनवरी को भी मेला क्षेत्र के सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे। इसी दिन सेक्टर दो में दो कारों में आग लगने की खबर भी सामने आई थी।

19 जनवरी को शास्त्री ब्रिज सेक्टर 19 में भीषण आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें कई टेंट जल गए थे और आग सेक्टर 20 तक फैल गई थी। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई गई कि सिलेंडर विस्फोट के कारण आग भड़की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मेला क्षेत्र में मौजूद थे और उन्होंने स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे।

भगदड़ की घटना

29 जनवरी की सुबह मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी। करोड़ों श्रद्धालु अमृत स्नान के लिए पहुंचे थे, जिसके कारण संगम नोज पर अफरा-तफरी मच गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस हादसे में 30 लोगों की जान चली गई, जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि झुंसी इलाके में भी भगदड़ की स्थिति बनी थी।