सीएम बघेल के पिता के खिलाफ FIR दर्ज, ये है पूरा मामला

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 5, 2021
Chattisgrah

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ रायपुर पुलिस ने हाल ही में एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ एक वर्ग विशेष के चलते दिए कथित विवादित बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर रायपुर डीडी नगर थाने में धारा 505 व 153 क के तहत दर्ज की गई है। दरअसल, सीएम बघेल ने कहा था कि उनके 86 वर्षीय पिता भी कानून के ऊपर नहीं है।

उनके कथित बयान को लेकर पुलिस विधि सम्मत कारवाई करेगी। सीएम ने यह भी स्पष्ट किया था कि पिता से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से हैं, यह सभी को पता है। बता दे, सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिता के इस बयान से मुझे भी दुख हुआ है। सरकार में कानून के ऊपर कोई भी नहींं। उन्होंने कहा था,मैं पुत्र के रूप में उनका सम्मान करता हूं। लेकिन, मुख्यमंत्री के रूप में उनकी गलती को माफ नहीं किया जा सकता।

naidunia

जानकारी के अनुसार, पिछले महीने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नंद कुमार बघेल ने मीडिया से कहा था, “अब वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा। ब्राह्मण विदेशी हैं। जिस तरह अंग्रेज यहां से गए, वो भी जाएंगे। ब्राह्मण सुधर जाएं, या तो जाने के लिए तैयार रहें। ब्राह्मण हमें अछूत मानते हैं। हमारे सारे अधिकार छीन रहे हैं। गांवों में भी अभियान चलाकर उनका बायकॉट करेंगे।