कम्प्युटर बाबा के खिलाफ एरोड्रम थाने में दर्ज हुई FIR

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 13, 2020

इंदौर। एरोड्रम थाने में आज अम्बिकापुरी एक्सटेंशन निवासी राजेश खत्री पिता रामप्रकाश खत्री ने नामदेव दास त्यागी ऊर्फ कम्प्युटर बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। यह एफआईआर मारपीट और जान से मारने का प्रयास करने के संबंध में दर्ज करायी गई है। बताया गया कि राजेश खत्री और उनके आस-पास के निवासियों में कम्प्युटर बाबा से उसके अम्बिकापुरी एक्सटेंशन में स्थित आश्रम में अनेतिक गतिविधि रोकने एवं अवैध कब्जा हटाने का कहा गया था। मोहल्ले के 40-50 लोगों ने कम्प्युटर बाबा के विरूद्ध इस संबंध में नगर निगम में शिकायत की थी।
पुलिस को राजेश खत्री ने बताया कि मैं एक से ड़ेढ़ माह पूर्व कम्प्युटर बाबा से मिलने गये थे और बाबा से कहा उनके आश्रम में हो रही अनैतिक गतिविधियां जिसमें नयी-नयी महिलाओं एवं बच्चियों को आश्रम में लाने एवं आश्रम के बाहर भी उनके साथ अनैतिक कृत्य करते है तथा अपराधिक प्रवृत्ति के लोग उनके संरक्षण में फारारी काटते हैं क्योंकि हम लोग यहां पर परिवार सहित निवास करते हैं ऐसी गतिविधि यहां पर नहीं होना चाहिए। इस पर कंप्यूटर बाबा भड़क गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे तथा नंगी-नंगी गालियां देने लगे और उन्होंने कहा कि तेरी हिम्मत कैसे हुई। बाबा की धमकी से मैं डर गया तथा वहां से अपने घर चला आया। आधे घंटे बाद ही रात्रि करीब 10 बजे कंप्यूटर बाबा और उनके साथी गाड़ी से तलवार सहित उतर कर मेरे घर में जबरन घुस गए और मेरे साथ मारपीट करने लगे और मुझे अभद्र गालियां देने लगे। बाबा तलवार से हमला करने लगा तो मेरे साथी मुकेश दुबे एवं सुभाष शर्मा जी ने बीच-बचाव किया। बाबा और उसके साथी वहां से भागते हुए यह कहते हुए कि आज तो तू बच गया है अगर आगे से तूने मेरे खिलाफ कोई शिकायत की तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। तू मुझे जानता नहीं है। मैं तुझे और तेरे परिवार की लाश का पता भी चलने नहीं दूंगा। राजेश खत्री ने बताया कि मैं डर गया था और इस कारण से मैं घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने में नहीं कर पाया था, लेकिन जब मैंने अखबार में समाचार पड़ा कि बाबा के विरुद्ध पुलिस रिपोर्ट दर्ज हो रही है। इसलिए मैं हिम्मत करके मेरे साथ पूर्व में हुई घटना की रिपोर्ट अपने साथी मुकेश एवं सुभाष के साथ की है।