मंत्री विजय शाह पर FIR, हाई कोर्ट ने DGP को दिया आदेश, कर्नल सोफिया को कहा था ‘आतंकियों’ की बहन

मंत्री विजय शाह के इस बयान का वीडियो वायरल होने के साथ ही देश में हड़कंप मच गई थी। वहीं कांग्रेस समेत देश भर के लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया था।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Minister Vijay Shah FIR : अपने विवादित बयान से सुर्खियों में आए मध्य प्रदेश के मंत्री विजय साह की मुश्किलें में बढ़ती जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर से सुर्खियों में आई कर्नल सोफिया को लेकर मंत्री विजय साह ने टिप्पणी की थी। उन्होंने कर्नल सोफिया को आतंकवादियों की बहन बताया था।

जिसके बाद से मंत्री के बयान के खिलाफ लगातार विरोध के स्वर उठने लगे थे। अब इस मामले में हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान ले लिया है। जबलपुर खंडपीठ ने विजय शाह पर गंभीर आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं।

डीजीपी को विजय शाह पर FIR करने के निर्देश 

हाई कोर्ट ने एमपी के डीजीपी को विजय शाह पर FIR करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में 4 घंटे के अंदर विजय साह पर एफआईआर दर्ज करना होगा। इस बारे में हाई कोर्ट का विस्तृत आदेश सामने नहीं आया है लेकिन मंत्री विजय शाह का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें उन्होंने सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बता दिया था। उनके इस बयान के बाद देश भर में उनकी थू थू हुई थी और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

DGP को 4 घंटे का समय 

हाई कोर्ट में जस्टिस अतुल श्रीधरन के डिवीजन बेंच ने कहा कि विजय शाह पर फिर तत्काल दर्ज होनी चाहिए। बेंच ने यह भी कहा कि कल सुबह सबसे पहले इस मामले की अगली सुनवाई की जाएगी। DGP को 4 घंटे का समय भी दिया गया है।

वही मंत्री विजय शाह के बयान से बवाल मचा हुआ है। इस मामले में बुधवार को पीएससी के जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल श्यामला हिल्स थाने पहुंचे थे। जहां कांग्रेस ने विजय साह के खिलाफ देश द्रोह का मामला दर्ज करने की मांग उठाई थी।

क्या है मामला 

जानकारी के मुताबिक मंत्री विजय रविवार को इंदौर के महू के राय कुंडा गांव में एक कार्यक्रम को सम्बेधित कर रहे थे। जिस कार्यक्रम मेंउन्होंने कहा कि उन्होंने कपड़े उतार-कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने के लिए उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतर नहीं सकते, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है और तुम्हारी समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।

बयान का वीडियो वायरल

मंत्री विजय शाह के इस बयान का वीडियो वायरल होने के साथ ही देश में हड़कंप मच गई थी। वहीं कांग्रेस समेत देश भर के लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया था। उनके खिलाफ प्रदर्शन किए गए थे और उन्हें भाजपा से बेदखल करने की भी मांग की गई थी। अब हाई कोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान ले लिया है और इसके साथ ही प्रदेश के डीजीपी को 4 घंटे के भीतर विजय शाह पर FIR करने के निर्देश दिए गए हैं।