वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं, ‘मेरी कमाई मेरी, भारत की संचित निधि मेरी नहीं’

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 28, 2024

देश में इस दौरान चुनाव का माहौल है। हर तरफ मात्र चुनाव की चर्चा है। इसी बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक चौकाने वाली बात कही है। उन्होंने टाइम्स नाउ समिट में इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं।

‘सोचने के बाद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया’

सीतारमण ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझसे लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा था। उन्होंने आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने की पेशकश की थी। हालाँकि, मैंने इस बारे में सोचने के बाद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।

‘मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए इतने पैसे नहीं’

इंटरव्यू के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘हफ्ते-दस दिन सोचने के बाद मैंने जवाब दिया…नहीं। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए इतने पैसे नहीं हैं। मुझे भी दिक्कत है चाहे आंध्र प्रदेश हो या तमिलनाडु। जीतने के लिए अलग-अलग मानदंडों का भी सवाल है…क्या आप इस समुदाय से हैं या आप उस धर्म से हैं? मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी दलीलें मानीं…इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं।’

जब उनसे पूछा गया कि देश के वित्त मंत्री के पास भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त पैसा क्यों नहीं है, तो उन्होंने कहा कि भारत की संचित निधि उनकी अपनी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मेरा वेतन, मेरी कमाई, मेरी बचत मेरी है, लेकिन भारत की संचित निधि मेरी नहीं है।’