PAC बैठक : वैक्सीन नीति को लेकर अध्यक्ष और सांसदों के बीच हुआ जमकर हंगामा

Shivani Rathore
Published:

नई दिल्ली: संसद की लोक लेखा समिति (PAC) की बैठक के दौरान बुधवार को इसके अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी और सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों के बीच उस वक्त तीखी बहस देखने को मिली जब कांग्रेस नेता ने समिति की बैठक में कोविड रोधी टीकाकरण के मुद्दे पर चर्चा का प्रयास किया।

इस बहस के बाद बताया जा रहा है कि संसद की लोक लेखा समिति (PAC) मोदी सरकार की वैक्सीन नीति की समीक्षा नहीं करेगी। आज हुई समिति की बैठक में इस बारे में समिति के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की ओर से लाया गया एक प्रस्ताव पारित नहीं हो सका। प्रस्ताव का बैठक में मौजूद सभी एनडीए सांसदों ने जमकर विरोध किया।

सूत्रों के मुताबिक़ अधीर रंजन चौधरी लगातार सरकार की वैक्सीन नीति की ख़ामियों का हवाला देकर इसे एजेंडा में शामिल करने की वक़ालत करते रहे। उनके पक्ष में बैठक में मौजूद एक और कांग्रेसी सांसद भी लगातार समर्थन कर रहे थे। इसी बीच एनडीए सांसदों ने अध्यक्ष से इस मसले पर वोटिंग करवाने की चुनौती दे डाली।