J&K: फारूक अब्दुल्ला ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा-कश्मीर भारत का हिस्सा, इसे कोई भी…EVM पर उठाए सवाल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 26, 2024

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. इस बयान से नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी के साथ गठजोड़ को लेकर अटकलें तेज हो गई है. फारूक अब्दुल्ला ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.


दरअसल फारूख अब्दुल्ला संविधान और राष्ट्रीय एकता सम्मेलन-2024 में समापन भाषण में भाषण देने पहुंचे थे। इस दौरान श्रीनगर से सांसद ने लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम को लेकर भी चिंता जताई और उम्मीद जताई कि निष्पक्ष चुनाव हों. फारूक ने कहा, मैं अपने लोगों की ओर से आपके लिए शुभकामनाएं लेकर आया हूं. कश्मीर भारत का हिस्सा है, भारत का हिस्सा रहा है और भारत का हिस्सा रहेगा.

हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए इसकी विविधता को संरक्षित करने की जरूरत है. एनसी चीफ ने कहा, धर्म हमें बांटता नहीं है, धर्म हमें जोड़ता है. कोई भी धर्म बुरा नहीं है, हम ही हैं जो इसका बुरी तरह पालन करते हैं. अगर हमें आगे बढ़ना है तो आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता एक-दूसरे के साथ खड़ा होना है.

इस दौरान पूर्व सीएम ने ईवीएम पर संदेह जताते हुए कहा कि आज हम इस मशीन पर भरोसा नहीं करते क्योंकि इसमें छेड़छाड़ की गई है और जो लोग वोट देते हैं, उन्हें वहां अपना वोट नहीं दिखता. मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर उचित ध्यान देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि लोगों को सच्चा चुनाव मिले.