संसद का घेराव करने की इच्छा में किसान, दिल्ली पुलिस हुई अलर्ट!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 1, 2021

बीते कई महीनों से केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर किसान धरना दे रहे हैं. वहीं हाल ही की जानकारी के अनुसार, किसान अब संसद का घेराव करने की इच्छा में दिखाई दे रहे हैं. इस बात की जानकारी ख़ुफ़िया एजेंसियों की ओर से सामने आई है. इस बार 19 जुलाई से 13 अगस्‍त तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान किसान संसद भवन का घेराव कर सकते हैं.

हालात को देखते हुए पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय में अपने सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में संसद सत्र के दौरान कितने अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की आवश्यकता होगी, इस मसले पर भी चर्चा होने की संभावना है.