मोदी ने बुलाई पार्टी की हाई लेवल मीटिंग, किसानों का आंदोलन खत्म करने की तैयारी में केंद्र

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 5, 2020

पिछले 9 दिन से चल रहे किसान आंदोलन को अब हर जगह से समर्थन मिलने लगा है। यह प्रदर्शन दिल्ली के बॉर्डर पर केंद्र सरकार द्वारा लाये गए नए कृषि कानून के खिलाफ चल रहा है। आज इस आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार और किसानो के बीच 3 बैठक होने जा रही है। इस पहले हुई 2 बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। आज होने वाली मीटिंग के पूर्व केंद्र सरकार ने हाई लेवल मीटिंग का आयोजन किया है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में चल रही इस बैठक में देश के गृह मंत्री, कृषि मंत्री समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए है। इस मीटिंग में किसानों के साथ होने वाली बैठक की रणनीति बनाई जा रही है। इस बैठक के पहले केंद्र सरकार की कृषि मंत्री ने कहा है कि मुझे बहुत उम्मीद है कि किसान सकारात्मक सोचेंगे और अपना आंदोलन समाप्त करेंगे। आपको बता दे आज किसान के साथ केंद्र की बैठक का आयोजन 2 :00 बजे किया गया है।

वहीं दूसरी तरफ किसान महापंचायत के नेता ने अपना बयान देते हुए कहा है कि सरकार को तीन काले कानूनों को वापस लेने की घोषणा करनी चाहिए और उसे लिखित में देना होगा कि एमएसपी जारी रहेगी। अगर आज की बैठक में कोई समाधान नहीं निकलता है तो फिर 8 दिसंबर में भारत बंद के साथ साथ राजस्थान के किसान एनएच-8 के साथ दिल्ली की ओर मार्च करेंगे और जंतर मंतर पर डेरा डालेंगे।