मिला जुला रहा भारत बंद का असर, प्रदर्शन के दौरान 4 किसानों की हुई मौत

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 9, 2020

देश में पिछले 12 दिनों से नए कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन चल रहा है। इसी कड़ी ने मंगलवार 8 दिसंबर को नए कृषि बिल का विरोध करने भारत बंद का आव्हान किया था। इस कड़ाके की ठण्ड में भी दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों पर प्रदर्शन जारी है वो लगातार देश में लागू किये गए नए कृषि बिल को वापस लेने का दबाब सरकार पर बना रहे है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, मंगलवार को हुए भारत बंद के दौरान 4 नागिरयो की मौत हुई है।

देश में भारत असर मिला जुला देखने मिला। वहीं एक तरफ देश के कुछ राज्यो को बहुत ही उग्र प्रदर्शन देखा गया तो कहीं एक दम शांतिपूर्ण माहोल रहा। जहाँ एक तरफ तेलंगाना, आंध्र और ओडिशा में प्रदर्शनों के कारण आम लोगो को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तो वहीं पंजाब हरियाणा में माहोल शांत रहा है। वहीं आंदोलन के चलते सड़क मार्ग पूरी तरह प्रभावित रहा। पंजाब में सरकारी दफ्तर खुले हुए थे लेकिन यहाँ पर अधिकतर लोग विरोध प्रदर्शन हुए थे जिसके कारण सारे सरकारी दफ्तर में चहलकर्मी कम दिखाई दी।