किसानों ने गाज़ीपुर बॉर्डर को किया ब्लॉक, दिल्‍ली आने-जाने रस्ते पर उमड़ा ट्रैफिक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 26, 2021

गाज़ियाबाद: आज यानी शुक्रवार को नए कृषि कानूनों के विरोध में गाज़ीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है. इस विरोध के दौरान किसानों ने यूपी गेट को पूरी तरह बंद कर दिया है. जानकारी के अनुसार, मोदीनगर में मोदीनगर मिल के सामने किसानों ने भैंसा गाड़ी लगाकर जाम कर दिया है और इसे शाम छह बजे खोला जाएगा।


इसके चलते आज गैयाबाद और मेरठ की तरफ से डिल आने-जाने वालों को दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना होगा। वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर बंद होने की जानकारी भी आम जनता को दे दी है. जिससे वे दूसरे रस्ते का इस्तेमाल कर सके.

दूसरी ओर यूपी गेट बंद होने की वजह से दिल्ली की तरफ आने-जाने दूसरे रास्तों पर भी ट्रैफिक बढ़ रहा है. आनंद विहार से सीमापुरी की ओर जाने वाली रोड पर ट्रैफिक अधिक हो गया है. दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा को देखते हुए अलर्ट भी जारी कर दिया है, जिससे लोग इस रास्‍ते से बचकर जाएं.