आज से किसान आंदोलन पकड़ेगा रफ्तार, अब दिल्ली-जयपुर और आगरा हाईवे होगा जाम

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 12, 2020

पिछले कुछ दिनों से भारत में हो रहा किसान आंदोलन रोजाना एक नया रंग ले रहा है। किसान आंदोलन के पहले दिन से केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए नए कृषि बिल वापस लेने की मांग कर रहे है और सरकार इस बिल को वापस लेने के लिए राजी नहीं है। लिहाजा केंद्र और सरकार की सभी बैठक बेनजीता साबित हो रही है। अब किसानों ने इस आंदोलन को तेज करने की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में आज भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बलबीर. एस. राजेवाल ने बड़ी जानकारी दी है।

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बलबीर. एस. राजेवाल ने बताया कि हम आज हम 12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर रोड ब्लॉक करेंगे। उन्होंने आगे बताया है कि डिप्टी कलेक्टर के दफ्तरों, बीजेपी नेताओं के घरों के सामने प्रदर्शन करेंगे. साथ ही हम टोल प्लाजा ब्लॉक कर देंगे।

ट्रैन रोकना इरादा नहीं
राजेवाल ने कहा है कि इस आंदोलन के दौरान किसानों का किसी ट्रैन को रोकने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा है कि अब रोजाना किसानों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। किसान अब 12 दिसंबर को देशभर के टोल नाकाओं को फ्री करने की तैयारी में हैं। और आने वाले समय में बीजेपी के सभी नेताओं सहित जिला मुख्यालयों का भी घेराव कर सकते है। उन्होंने आगे कहा है कि किसान आगरा हाईवे भी जाम करेंगे।

इसके पूर्व में खबर मिली थी कि किसानों के इस आंदोलन में अल्ट्रा-लेफ्ट नेताओं और समर्थक वामपंथी चरमपंथी तत्वों इस अंदोलन को अपने कब्ज़े में ले लिया है। खुफिया एजेंसी से मिली इनपुट के मुताबिक, आगे वाले समय में इस आंदोलन को हिंसक बनाने के लिए आतंकी संगठन इन लोगो को उकसाने की योजना बना रहे हैं।