शाह की किसान नेताओं संग बैठक ख़त्म, कृषि कानून वापस नहीं लेगी सरकार, संशोधन को तैयार

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : बुधवार सुबह 11 बजे किसानों के साथ सरकार की छठे दौर की बैठक के पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के ICAR के गेस्ट हाउस में 13 किसान नेताओं के साथ एक अहम बैठक ली. इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पियूष गोयल भी मौजूद रहे. ढाई घंटे तक चली इस बैठक में सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिए राजी हो गई है. जबकि सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने से इंकार कर दिया है. वहीं अब कल होने वाली बैठक भी स्थगित कर दी गई है.

इस बैठक के बाद किसान नेता हनन मुला ने कहा कि सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार हो गई है और इस संबंध में बुधवार को लिखित प्रस्ताव दिया जाएगा. बैठक में सरकार ने कृषि कानून वापस न लेने की बात कही है. जानकारी मिली है कि सरकार कृषि कानूनों में जो भी संशोधन करेगी उसे लेकर किसानों को लिखित प्रस्ताव दिया जाएगा. वहीं कल दोपहर 12 बजे सिंधु बॉर्डर पर किसानों की बैठक होगी. इस बैठक में किसान नेता आगे की रनीति बनाएंगे.

बता दें कि इससे पहले किसानों और सरकार के बीच किसानों के मुद्दे को लेकर 5 दौर की वार्ता हो चुकी थी. हालांकि किसानों की समस्या का कोई हल नहीं निकल सका था. कृषि मंत्री ने 9 दिसंबर को किसानों के साथ अगली बैठक के लिए कहा था. हालांकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज शाम को किसान नेताओं के साथ अहम बैठक लेने की बात कही थी. बैठ में कुछ समय का विलम्ब हुआ और रात करीब 9 बजे दिल्ली के ICAR के गेस्ट हाउस में 13 किसान नेताओं के साथ अमित शाह की बैठक हुई.