किसान आंदोलन : राकेश टिकैत का सरकार पर तंज, बोले- 700 नहीं 7000 चौपालें लगनी चाहिए

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 12, 2020

नई दिल्ली : किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर भड़कते हुए कहा है कि सरकार को कृषि कानू वपस लेने ही होंगे. हमें दिल्ली की कोठियों में बने ये कृषि कानून मंजूर नहीं है. केंद्र और किसानों के बीच कृषि कानूनों को लेकर खींचतान लगातार जारी है. इसी बीच शनिवार शाम को किसान नेता राकेश टिकैत का यह बड़ा बयान सामने आया है.

17 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर जारी पंजाब और हरियाणा के किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार एमएसपी पर कानून बनाए. साथ ही सभी नबए कृषि कानूनों को रद्द करें. उन्होंने कहा कि दिल्ली की कोठियों में बना हुआ बिल देश के किसानों को मंजूर नहीं है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग शहरों में 700 चौपाल का आयोजन करने के ऐलान पर भी निधाना साधा और कहा कि सरकार को ये चौपाल कानून लाने से पहले गांव में लगाना चाहिए था.

सरकार के 700 चौपाल लगाने के आयोजन को लेकर टिकैत ने कहा कि देश बहुत बड़ा है. 700 चौपालों से कुछ नहीं होगा. सरकार को 7000 चौपालें लगानी चाहिए. पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए किसान नेता टिकैत ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं तीनों कानून किसानों के फायदे के लिए हैं. तो सरकार वो फॉर्मूला हमें भी बता दे जिससे किसानों को फायदा मिलेगा. एमएसपी कानून में शामिल नहीं है. इसे तो व्यापारियों का भला होगा.