फेमस यूट्यूबर ‘मनीष कश्यप’ बीजेपी में हुए शामिल, कहा- ‘मां का आदेश था, पीएम के हाथों को मजबूत करो’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: April 25, 2024

बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बता इससे पहले उन्होनें बिहार के चंपारण से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। हालांकि अब वह दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुकें है।

इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने मनीश कश्यप के पार्टी में शामिल होने की वजह बतायी है। उन्होनें कहा कि मोदी जी के कार्य, विकास से प्रभावित होकर मनीष बीजेपी में आ रहे हैं. मनीष ने जनता के मुद्दों को उठाया. मनीष को गैर बीजेपी सरकारों ने परेशान किया लेकिन बीजेपी ने बुरे दौर में भी उनका साथ दिया।

इस अवसर पर मनीष कश्यप ने भी अपनी बातें रखी। उन्होनें कहा कि मां मोदी जी का वीडियो देखती रहती ह। मां का आदेश था. मां ने कहा कि तुम पीएम के हाथों को मजबूत करो, मैं तुमको मोदी जी को सौंपती हूं। मनीष ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं क्या कहूं. मैं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में हूं, मेरे पास शब्द नहीं ह।